बाघपत:जनपद में बड़ौत के महावतपुर गांव में शनिवार की तड़के काम बताने से नाराज एक नौकर ने खेत मालिक की बलकटी से काटकर हत्या कर दी और शव को ईंख की पत्तियों में छुपाकर फरार हो गया। वहीं कुछ देर बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और इधर-उधर तलाश की तो तीन घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढने पर शव पत्तियों में छिपा मिला।बताया गया कि मृतक सरदार (65) पुत्र कबूल महावतपुर गांव की पट्टी कटघड का रहने वाला था। वह अविवाहित था। सरदार शनिवार सुबह करीब पांच बजे नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के साथ खेत में गया था।
जहां पर नौकर को सरदार ने कुछ गन्ना छीलने के लिए कहा। इससे नाराज झारखंड निवासी नौकर अर्जुन उर्फ छोटू ने सरदार पर बलकटी से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए। वहीं आरोपी नौकर ने हत्या करने के बाद सरदार के शव को ईंख की पत्तियों में छिपा दिया।सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में मृतक के भाई राजपाल ने नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर एन. एस. सिरोही का कहना है कि फरार नौकर की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.