हमीरपुर:यूपी के हमीरपुर जिले की एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है.हमीरपुर के कोतवाली इलाके में एक युवक की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली. एक 35 साल का युवक प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला.हत्यारा एक 35 साल के युवक को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर शहर में घूमता रहा. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हत्यारे ने लाश को बोरे में बांधा और रस्सी की मदद से बाइक के पीछे बांध लिया. इसके बाद घसीटते हुए शहर में घूमता रहा. लाश को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारे ने ये किया. लेकिन सवाल ये कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को ये बोरा ले जाता हुआ हत्यारा दिखाई क्यों नहीं दिया.ये एक बेहद ही चौकाने वाला मामला है कि कैसे बेखौफ हत्या करने वाला हत्यारा लाश के साथ ऐसे घूम रहा था.
लाश को ठिकाने लगाने के लिए बिना किसी डर के बाइक पर लाश को लेकर घूमा हत्यारा.आस-पास के लोगों ने जब देखा तो सब दंग रह गए. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.पुलिस को लाश कोतवाली इलाके के पुराने बेतवा घाट के पास मिली. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसके अंदर एक शव था जिसे पॉलीथीन में भी पैक किया हुआ था. बॉडी देखकर पता चला कि शव को धारदार हथियार से काटा गया है. बॉडी को अर्धनग्न अवस्था में रस्सी से बांधा हुआ था.पुलिस की जांच जारी है और जो सीसीटीवी पुलिस को मिला है उसके जरिए जल्द ही खुलासा हो जाएगा
Comments are closed.