अम्बेडकर नगर:गैर संप्रदाय की युवती से विवाह के बाद उसकी हत्या कर दी। शव खेत में फेंककर आरोपी ने युवती के परिजनों को उसके लापता होने की खबर दी थी। इस पर युवती के पिता ने पुलिस को सूचना देकर खोजबीन शुरू कर दी थी। अब सोमवार को शव मिलने पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर युवक समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र जलालपुर के पेठिया गांव में रविवार देर रात गन्ने के खेत में युवती का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो युवती की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी संजना (20) के रूप में हुई।
आरोप है कि गांव लौटने के बाद पति सहित उसके परिजन संजना पर मायके से दहेज के रूप में एक लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे। पति द्वारा कहा गया कि उसे ऑटो खरीदना है, इसके लिए तुम्हें रुपये लाने होंगे।संजना द्वारा असमर्थता जताए जाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पेठिया गांव के पास खेत में फेंक दिया गया।कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि संजना के पिता की तहरीर पर आरोपी पति समशुद्दीन, ससुर जलालुद्दीन, सास फहीमा व ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.