गोरखपुर:जिले के रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर स्थित एपेक्स एकेडमी परिसर में तीन वर्षीय दृष्टि शुक्ला की मौत के आरोप में प्रबंधक उमेश कुमार द्विवेदी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।जानकारी के मुताबिक, 19 अक्तूबर को एपेक्स एकेडमी में एक जगह एकत्रित बारिश के पानी में डूबने से तीन साल की बच्ची दृष्टि शुक्ला की मौत हो गई थी। परिजनों को प्रबंधक ने बताया कि बच्ची को चोट लगी है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पता चला कि डूबने से बच्ची की मौत हुई है।
परिजनों ने शव को प्रवाहित कर दिया और स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।पुलिस ने प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया था, लेकिन तभी से आरोपी फरार चल रहा था। इसी बीच बीएसए की ओर से बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने का भी केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।शव प्रवाहित करने के बाद पिता ने केस दर्ज कराया था।
Comments are closed.