लखनऊ:महानगर में दो मजदूरों को रौंदने वाले जीप के मालिक नमन तोमर को पुलिस ने सोमवार को चारबाग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि बैरिकेडिंग नहीं दिखने के चलते हादसा हो गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक महानगर केके तिवारी के मुताबिक, महानगर के तीरथ कॉम्प्लेक्स निवासी नमन ने बताया कि बुधवार देर रात मोहनलालगंज में नानी के घर से लौट रहा था।इस दौरान ही हादसा हो गया।
इसके बाद दिव्यांग मां-पिता को बताए बिना नेपाल चला गया था। वहां से लौटकर मूल निवास बिजनौर जिले के धामपुर जाते समय चारबाग से पकड़ा गया।जांच में सामने आया कि आरोपी ने सालभर पहले जीप खरीदी थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। अब सवाल उठता है कि सालभर से आरोपी जीप बिना नंबर के दौड़ा रहा था और हाईटेक पुलिस ने जांच तक नहीं की।
Comments are closed.