ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 का आगाज करने सराय गांव पहुंचे नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता 

हरिद्वार:नशा मुक्त करने के लिए एसएसपी अजय सिंह की मुहिम हर थानाध्यक्ष /चौकी प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में शनिवार को लगानी होगी चौपाल ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार बनाने की पहल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स श्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान को धरातल पर सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा निम्न प्रयास किए जा रहे हैं जहां एक और बूंद जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसी जा रही है तो वहीं नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी इसी कड़ी में एक छोटी सी बूंद के रूप में शुरू हुई इस मुहिम के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए प्रत्येक थाना प्रभारी पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा अपने थाना क्षेत्र के गांव गली मोहल्ले को गोद लिया जाएगा जहां नशे की ज्यादा शिकायतें हैं

(कोतवाली नगर) मोहल्ला काशीपुरा , (श्यामपुर थाना) मोहल्ला चंडीगढ़ झुग्गी झोपड़ी बस्ती, (कनखल थाना )क्षेत्र अजीतपुर विष्णु गार्डन, (ज्वालापु थाना )क्षेत्र सराय, मैदानीयान , (रानीपुर कोतवाली) क्षेत्र गढ़मीरपुर टिहरी विस्थापित नगर, (सिडकुल थाना) क्षेत्र डालूवाला कला, (बहादराबाद थाना) क्षेत्र गांव अतमलपुर बोग्ला गोविंदपुर, (कलियर थाना) क्षेत्र कस्बा कलियर, (रुड़की थाना) क्षेत्र जोरासी, (गंगनहर कोतवाली) क्षेत्र पाडली गुर्जर, पथरी थाना क्षेत्र बुड्ढाहेडी ( लक्सर कोतवाली) क्षेत्र सुल्तानपुर कुन्हारी (खानपुर थाना) क्षेत्र प्रहलादपुर (मंगलौर कोतवाली) क्षेत्र लिंबारेडी, (झबरेड़ा थाना) क्षेत्र अकबरपुर झाझा , (भगवानपुर थाना )क्षेत्र सिरचंदी , (बुग्गावाला थाना) क्षेत्र रसूलपुर टोंगिया जिसमें नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके

इस कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी तो वही नशे की गिरफ्त में आए लोगों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाएगी जो इस कारोबार में संदिग्ध है इस अभियान इस अभियान को शुरू करने के लिए जनता की रायशुमारी हेतु प्रत्येक शनिवार शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक हर थाना /चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के गांव गली मोहल्ले में सार्वजनिक स्थल पर चौपाल लगाएंगे यह अभियान शुरू हो रहा पायलट प्रोजेक्ट शुरू में 15 दिनों तक चलेगा अभियान को सकारात्मक रहने एवं स्थानीय नागरिकों की इच्छा अनुसार अभियान को आगे जारी रखने के लिए सबसे पहले उस गांव या गली मोहल्ले में पुलिस के द्वारा फ्लेक्सी बैनर के द्वारा जनता को जागरूक किया जाएगा तभी जाकर हर गली मोहल्ले को नशा मुक्त किया जा सकेगा !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More