ग़ाज़ियाबाद:साहिबाबाद थाने में विभिन्न मुकदमों के 500 से अधिक जब्त और सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों में बुधवार रात करीब 12:45 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट तक पहुंच गई। गनीमत रही कि मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में कोई यात्री मौजूद नहीं था। वरना धुएं से दम घुटने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था।अग्निशमन की कई गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
फायर स्टेशन के अफसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आग तेजी से फैलने पर दमकल कर्मियों को परेशानी हुई लेकिन उन्होंने खतरा उठाते हुए पार्किंग एरिया के बीच जाकर करीब 45 घंटे में आग बुझा दी।15 से 20 वाहन जल गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।थाने के अंदर वाहनों में आग लगने की घटना का साहिबाबाद पुलिस जांच करेगी।हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। फिलहाल मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी
Comments are closed.