सोनीपत:गोहाना के गांव शामड़ी के चार ग्रामीणों समेत पांच लोगों की शराब पीने से हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई। मृतकों में तीन गांव शामड़ी के रहने वाले हैं जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के गांव बुडशाम का रहने वाला था। उसकी मौत पानीपत में ही हुई है।घटना का पता लगने पर सदर गोहाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही हैं।
ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए इसकी जांच की जा रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि सफाईकर्मियों ने शुगर मिल से स्प्रिट निकलकर पी है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। शराब की बात अभी तक सामने नहीं आ रही है।गांव शामड़ी निवासी सुरेंद्र (35), सुनील (30), अजय (31), बंटी और अजय के रिश्तेदार गांव बुडशाम निवासी अनिल (32) ने रविवार को एक साथ शराब पी थी।एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम का माहौल है।
सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि ग्रामीणों ने कच्ची शराब पी थी। यह शराब कहां से लेकर आए इसको लेकर जांच की जा रही है। सुरेंद्र गांव में मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी एक बेटा है। सुनील, अजय व अनिल के पास दो-दो बेटे हैं। तीनों शुगर मिल पानीपत के कर्मी थे।
Comments are closed.