अमरोहा:गजरौला के अवंतिका नगर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय संदीप पुत्र ओमप्रकाश का शखबर मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।व फाजलपुर में नगर पालिका के नाले में मिला।तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने के बाद पुलिस कर्मी पहुंच गए। नाले में शव मिलने की जानकारी होने पर भीड़ लग गई।
मृतक की पहचान अवंतिका नगर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की। मृतक नाले में औंधे मुँह पड़ा था।इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्थ का कहना है कि युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.