सतना:दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित मां शारदा स्व सहायता समूह के द्वारा आज दिनांक 17 नवम्बर दिन गुरुवार को कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्री मति गीता सोनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन ताम्रकार, मैहर सी एम ओ रवि गुप्ता के मार्गदर्शन एवम विशिष्ठ अतिथि श्री मती रीता चतुर्वेदी सिटी मिशन मैनेजर, स्वदीप सिंह सिटी मिशन मैनेजर, आशुतोष दुबे सामुदायिक संघठन , सुशील मिश्रा सी एस सी डिस्टिक मैनेजर प्रेरणादायक शुभि जनकल्याण संस्थान (एन जी ओ ) ,रवींद्र सिंह मन्जू सर वरिष्ठ पत्रकार, शरद अग्रवाल, मणिराज सिंह ,समीम खान,आदि की गरिमामय उपस्थिति में दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन अतिथियों के द्वारा किया गया।नगरपालिका मैहर द्वारा जो भी मूलभूत सुविधाएं शाशन की योजनाएं होगी उन सुविधाओ का लाभ दिया जाएगा। पत्रकार रवींद्र सिंह (मन्जू सर) को जानकारी के माध्यम से माँ शारदा स्व सहायता समूह के द्वारा पोस्ट ऑफिस सर्विस, बिजली बिल, माइक्रो ए टी एम सर्विस, एम पी आन लाइन सर्विस, कानूनी सलाहकार, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, गुमास्ता, स्टाम्प पेपर, वाहन बीमा, आन लाइन टैक्स, पैन कार्ड, आय निवास प्रमाण पत्र, खतरा खतौनी, किसान के वाय सी, एच पी गैस बुकिंग सर्विस, आदि के दीदी कैफे में चाय समोसे एवम टिफिन सेंटर पूड़ी सब्जी का संचालन किया जाएगा। मंच का सफल संचालन रवींद्र सिंह मन्जू सर जी ने किया।आये हुए अतिथियों महानुभावों का आभार प्रकट राजकुमार विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया।
Comments are closed.