मेरठ:तीसरी बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी से मारपीट करके नाक तोड़ दी। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया था। आरोप है कि नाराज पति ने एक बेटी का सौदा 10 हजार में कर दिया था। जिसका विरोध पत्नी कर रही थी।पीडि़ता का आरोप है कि पति ने उसे लाठी-डंडों से पीटते हुए उसकी नाक तोड़ दी और घर से निकाल दिया। पीड़िता मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंची। पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
ये मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर 10 साल पहले एक युवती की शादी हुई थी।हद तो तब हो गई, जब उसने अपनी दो साल की मासूम बेटी को 10 हजार में बेच दिया। पत्नी ने उसका विरोध किया तो उसको लाठी-डंडों से पीटा और मारपीट कर उसकी डंडे से नाक तोड़ दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सीओ सिविल लाइन को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.