लखनऊ :1090 चौराहे पर बने सेल्फी प्वॉइंट के सामने शुक्रवार की रात 11 बजे 6-7 युवकों ने जन्मदिन का जश्न मनाया। सड़क पर हुल्लड़बाजी की और एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाते हुए सड़क पर बिखेर दिया। कुछ दूरी पर मौजूद इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार अवस्थी ने यह देख लिया। उन्होंने युवकों को फटकार लगाई और गंदगी को साफ करवाया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देर रात वायरल हो गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक, चेतावनी देकर युवकों को छोड़ दिया गया।
सड़क पर बिखरा केक साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर्स का कहना है कि लड़का ये वाला बर्थडे जिंदगी में कभी नहीं भूलेगा।लखनऊ के गोमती नगर सहित कई इलाकों के वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहते हैं। ।इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार अवस्थी ने लड़कों को आगे कभी भी ऐसा न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि ये तरीका गलत है। खुशी मनाएं पर सड़कों पर गंदगी न फैलाएं…।
Comments are closed.