औरैया:राजस्थान बाड़मेर में बीएसएफ जवान धीरज कठेरिया पुत्र महेश कठेरिया निवासी ग्राम भर्रापुर थाना फफूँद जोकि सदर विधायक माननीय गुड़िया कठेरिया का भतीजा है। वह बीती रात अन्य जवानों के साथ पेट्रोलिंग करके जिप्सी गाड़ी से वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। जिससे जिप्सी सवार धीरज एवं चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बाद में दो अन्य जवानों की भी मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। जबकि 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरूहौलिया निवासी सदर विधायक के नजदीकी रिश्तेदार अभिषेक कठेरिया ने जानकारी करने पर दूरभाष के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि धीरज 83 बटालियन राजस्थान बाड़मेर में बीएसएफ का जवान है तथा वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात है। धीरज की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पत्नी की डिलीवरी होने का समय है। जिसके चलते धीरज छुट्टी पर आने वाला था, लेकिन घटना घटित हो गई। वह स्वयं भर्रापुर के लिए प्रस्थान कर रहा है।
Comments are closed.