बीसलपुर:- एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे वर्तमान में बांछित अपराधों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चोरी, डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, उपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देश पर चलाये जा रहे वर्तमान में बांछित अपराधों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत मुखबर की सूचना पर पुलिस ने अमृताखास के खेतों में बैठे गांव शाहबाजपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र गयाप्रसाद भदारी निवासी बिंदुआ उर्फ बिंदू पुत्र गोकरन को लूट डकैती चोरी की योजना बनाते समय पुलिस पहुंच गयी।
युवकों ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरु कर दी। मुछभेंड़ के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से एक 315 बोर नाजायज तमंचा व नाल में फंसा खोखा व जीवित कारतूस दूसरे आरोपी से 12 बोर नाजायज तमंचा एक खोखा व एक जीवित कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। टीम में कोतवाल प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरेन्द्र पाल, मोहित कुमार, प्रदीप कुमार शामिल थे।
Comments are closed.