सागर :जिले के जैसीनगर थाने में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया | जब अपहरण के एक आरोपी ने थाने के गार्ड रूम में फांसी लगा ली युवक को तत्काल थाना स्टाफ द्वारा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया | हालत गंभीर होने पर उसे सागर जिला चिकित्सालय भेजा गया | जहां रास्ते में युवक की मौत हो गई अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक ने फांसी क्यों लगाई |
जानकारी के अनुसार फांसी लगाने वाले युवक का नाम क्रीतेश पिता राजू पटेल है, जो सेमरा गोपालमन गांव निवासी है | युवक 19 अक्टूबर को पास के गांव से एक नाबालिग किशोरी को भगाकर अपने साथ ले गया था | मामले में नाबालिक के परिवारजनों ने जैसीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी | जिस पर जैसीनगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था | पुलिस द्वारा आरोपी को नाबालिक लड़की के साथ भोपाल से गिरफ्तार कर जैसीनगर थाना लाया गया था | जहां मंगलवार को युवक द्वारा फांसी लगा ली गई | मामले को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
Comments are closed.