कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ रहा दयालपुर निवासी छात्र सोमवार को मिड डे मील का खाना खाने के लिए थाली ले जाना भूल गया। बच्चे का आरोप है इस पर गुस्साईं प्रधानाध्यापिका ने बच्चे की पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चे की नाक से खून बह निकला और कंधे पर सूजन आ गयी।घर पहुंचकर बच्चे ने पिता और मां को रोते हुए पूरी बात बताई। इस पर माता-पिता उसे इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए।
मंगलवार को प्रधानाध्यापिका द्वारा पीटे जाने के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हरकत में आई बिठूर पुलिस पूछताछ के लिए विद्यालय पहुंची।बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से हैं। पिछले साल आरोपी प्रधानाध्यापिका ने छात्र सूर्यांश का दाखिला लेने से मना कर दिया था लेकिन बाद में बड़ी मिन्नतों के बाद दाखिला लिया था। मामले में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
Comments are closed.