श्री राम युवा संघ के तत्वाधान में होगा 8वां विशाल रक्तदान शिविर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

*रक्तदान शिविर को लेकर हुआ पोस्टर विमोचन*

*रविवार 30 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगा रक्तदान शिविर*

*राष्ट्रीयजजमेंट/पुष्पेंद्र शर्मा/सामोद*
____________________________
ग्राम सामोद के श्री राम युवा संघठन द्वारा आयोजित 8 वें विशाल रक्तदान शिविर को लेकर ग्राम बांसा कुशलपुरा के तेजाजी मंदिर व सामोद ग्लैक्सी जिम में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें संघ सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया । चौंमू तहसील के ग्राम सामोद के श्रीराम युवा संगठन द्वारा पहले भी बडे बडे विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन करवा चुका हैं । रक्तदान शिविर को लेकर युवा वर्ग में छाई हैं उमंग की लहर । ग्रामीण युवा शक्ति के साथ साथ आसपास गांवों के पुरूष एवम् महिलाएं भी रक्तदान शिविर में बढचढकर भाग लेते हैं । पिछले सालों कोरोनाकाल में ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी की वजह से और आए दिन होने वाली सडक दुर्घटना के कारण अनेकों लोगों की जान जोखिम में पड जाती है क्योंकि आकस्मिक आमजन के पास रक्त की अनुपलब्धता होने के कारण कभी कभार तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के प्राण भी चले जाते हैं । श्री राम युवा संघ द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले रक्तदान शिविर से मौसमी बीमारियों से पीडित रोगी को व सडक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान को रक्त उपलब्ध करवा कर पीडित की जान बचाई जा सकती हैं। रक्तदान शिविर में चौंमू विधानसभा की बल्ड बैंकों की अनुभवी स्वास्थ्य टीम द्वारा रक्तदाता का जांच परीक्षण कर रक्त एकत्रित किया जाता हैं । संघ सदस्य के सक्रिय कार्यकर्ता श्रवण शर्मा ने अब तक 25 बार से अधिक रक्तदान किया हैं इन्होंने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि मनुष्य का शरीर भी स्वस्थ रहे और हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी अस्वस्थ व्यक्ति के काम आ सके । मानवता की असल पहचान तो यही हैं कि एक दूसरे द्वारा दिए गए रक्त से अस्वस्थ प्राणी के जीवन को बचाया जा सकता हैं । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मांगीलाल पंचोली शंकर चौधरी ग्लैक्सी जिम के कॉर्डिनेटर मनोज बिंवाल श्याम लाल बोहरा विष्णु शर्मा सहित अनेकों युवा साथी संघ सदस्य एवम् ग्रामवासी मौजूद रहें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More