गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव नेता नहीं बल्कि नेता बनाने की फैक्ट्री थे सांसद ने बताया कि 1991 में उनके ऊपर विपत्ति आई थी और 1993 में उन्होंने मुलायम सिंह यादव के विपक्ष के पार्टी से चुनाव लड़ कर चुनाव जीता था इसके बावजूद नेता जी ने उनकी मदद की, उस मामले में जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद जनपद के कई अधिकारियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था
अफजल अंसारी ने कहा की 1991 में मैं दूसरे पार्टी का विधायक हुआ करता था, उस समय हमारे ऊपर विपत्ति आई थी 1992 में मुलायम सिंह यादव यहा एक विशाल रैली करने आए थे. उन्होंने रैली के दौरान अफजाल अंसारी को मदद की बात कही थी. उस मामले में जांच कमेटी के द्वारा जांच किया गया और रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल के आदेश पर यहाँ के बहुत सारे अधिकारियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ
हालांकि 1993 के चुनाव में मुलायम सिंह यादव के विपक्षी पार्टी से चुनाव लड़ कर चुनाव जीता था, ऐसे थे नेताजी मुलायम सिंह यादव. उन्होंने कहा कि नेता जी पक्ष और विपक्ष हर किसी को मदद करने के लिए तत्पर रहा करते थे.
Comments are closed.