बलिया: में बर्बरता की शिकार बेटी इलाज के दौरान आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। किशोरी ताड़ीबड़ागांव रूपवार-सिकरहटा मार्ग पर घायल अवस्था में मिली थी। वाराणसी में आठ दिनों तक इलाज चलता रहा। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि एक किशोरी सिकरहटा गांव के पास सड़क किनारे 15 अक्तूबर की सुबह बेहोश पड़ी मिली। उसका शरीर खून से लथपथ था। परिजनों की माने तो वह शुक्रवार की शाम को गांव में मेला देखने के लिए निकली थी।किशोरी की हालत देख दुष्कर्म कर हत्या के प्रयास की आशंका जताई गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर मौके पर पहुंचे और जायजा लेने के बाद किशोरी के घर जाकर जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की।
Comments are closed.