कानपुर देहात: बताते चलें कि प्रतिवर्ष 21अक्टूबर को हमारे देश के प्रत्येक पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस अपने कर्तव्य पालन में संवेदनशीलता समर्थन और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में किया जाता है आयोजित इस दिन उस वीर अमर शहीद पुलिस जनों को की जाती है श्रद्धांजलि अर्पित जिन्होंने राष्ट्रवाद समाज की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए दी है अपने प्राणों की आहुति जनपद कानपुर देहात पुलिस परिवार द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को याद करके अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन एवं शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि एवं उनकी वीर गाथाओं को किया गया याद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में गुरुवार को जनपद की पुलिस अधीक्षक महोदया सुनीति जी, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत गौड़, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर, क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Comments are closed.