अमेरिकी विदेश मंत्रालय के रिवॉर्ड फ़ॉर जस्टिस प्रोग्राम ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि सैयद ज़िया उल हक़ उर्फ़ ‘मेजर ज़िया’ और अकरम हुसैन की जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर तक का इनाम दिया जाएगा 2015 में बांग्लादेश में अमेरिकियों पर हमला करने वालों की जानकारी देने के लिए 50 लाख डॉलर तक का ईनाम ढाका, बांग्लादेश में आतंकियों ने अभिजीत रॉय की हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी राफ़िदा अहमद को घायल कर दिया था अगर आपको इस जघन्य अपराध के ज़िम्मेदार लोगों की जानकारी है तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज करें
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के विभाग के इस ट्वीट में एक पोस्टर भी है जिसमें इस हत्या की घटना और इस मामले का विवरण हैअमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जो पोस्टर ट्वीट किया गया है उसमें लिखा है कि 26 फ़रवरी 2015 को जब अभिजीत रॉय और उनकी पत्नी राफ़िदा बोन्या अहमद ढाका पुस्तक मेले से लौट रहे थे तो अल क़ायदा से जुड़ेआतंकवादियों ने रॉय की हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया
इस हमले में भूमिका के लिए बांग्लादेशी कोर्ट ने छह लोगों को दोषी ठहराया है और सज़ाएं दी हैं. इनमें से दो अभियुक्त सैयद ज़िया उल हक़ उर्फ़ मेजर ज़िया और अकरम हुसैन ट्रायल की शुरुआत से फ़रार हैं
अगर आपको हक़, हुसैन या किसी और भी व्यक्ति के बारे में मालूम है जो इस हमले में शामिल था तो उसकी जानकारी नीचे दिए गए नंबर पर हमें सिग्नल, टेलीग्राम या व्हाट्सऐप के ज़रिए दें आप इनाम के पात्र हो सकते हैं
Comments are closed.