उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। औरास थाना क्षेत्र के अटिया गांव के सामने शनिवार सुबह पांच बजे एक्सप्रेसवे पर किनारे खराब खड़ी खाली डीसीएम में बहराइच से आलू लेने इटावा जा रही दूसरी डीसीएम पीछे से भिड़ गई। हादसे में पीछे वाली डीसीएम के चालक की मौत हो गई और खराब खड़ी डीसीएम का चालक घायल हो गया। घायल चालक को औरास सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद मथुरा के कौशीकला कस्बा निवासी धर्मवीर (48) गुरुवार को तेजेंदर (50) और गगन सिंह (22) निवासी रतनखेड़ा थाना कवरवाड़ा जिला मुख्तशर पंजाब के साथ स्पोर्ट्स का सामान लेने दिल्ली जा रहा था। औरास थाना क्षेत्र के अटिया गांव के सामने डीसीएम खराब हो गई। इससे उसने डीसीएम एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ी कर दी। शनिवार सुबह पांच बजे पीछे से दूसरी डीसीएम उससे भिड़ गई।
हादसे में दूसरी डीसीएम सवार बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर के बारही लौकही गांव निवासी नियाजअली (26) की मौत हो गई। जबकि गांव के ही मानबाबू (22) और क्लीनर छोटू (20) को चोटें आईं। सभी एक्सप्रेसवे के रास्ते डीसीएम में आलू लादने इटावा जा रहे थे। वहीं, पहली डीसीएम का चालक भी घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
Comments are closed.