मजदूर के ऊपर गिरा 11,000 हाईटेंशन का तार, मौत
आर जे न्यूज़-
छिबरामऊ कोतवाली के ग्राम कुंवरपुर बनवारी निवासी संजय पुत्र ओमकार ग्राम महमूदपुर खास निवासी शिवप्रसाद बाथम पुत्र नेकसे के यहां मकान निर्माण के दौरान मजदूरी करते समय आज दिन मंगलवार 11:00 बजे के लगभग 11,000 हाईटेंशन का तार संजय के ऊपर गिरा। दूसरा मजदूर हिमांशु ने डंडे से तार हटाने का कई बार प्रयास किया |
लेकिन विफल रहा फिर आनन-फानन में संजय को सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई ।हिमांशु भी करंट की चपेट में आने लगा लेकिन जैसे तैसे बच गया बहुत भयभीत था रो-रो कर सारी घटना बताई।परिवार में पांच लड़का एक बहन जूली मृतक संजय तीसरे नंबर का था । घर की गुजर-बसर करने के लिए पिता और सभी लड़के मजदूरी करते हैं।
दिल्ली के पंजाबी बाग में पुल का हिस्सा ढहा, एक मजदूर की मौत
Comments are closed.