नई दिल्ली.
ज्योति नगर मामले में पुलिस कांस्टेबल की फायरिंग में घायल हुए एक शख्स की
मौत हो गई है। मृतक की पहचान सूरज (25) के तौर पर हुई। इस केस में
आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर
लिया है। सीलमपुर थाने में तैनात आरोपी का नाम राजीव है। कांस्टेबल के
खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद उसे बर्खास्त
किया जाएगा। वहीं, इस हमले में घायल हुई गीता देवी (45) व आरती (24) का
अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है
आरोपी कांस्टेबल को पड़ोस में रहने वाला एक युवक कोरोना संक्रमित कहकर
बुलाता था, इस बात को लेकर दो परिवार के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था।