शिवसेना बनवाएगी राम मंदिर,25 को होगा शिलान्यास
ठाकुर अनिल सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर सरकार बनाती है और इस मुद्दे को भूल जाती है।
चुनाव आते ही उसे राम मंदिर की याद आती है। जबकि शिवसेना के एजेंडे में राम मंदिर का मुद्दा था ही नहीं,
फिर भी बाबरी ढांचा शिव सैनिकों ने ही ढहाया था और मंदिर भी शिवसेना बनाएगी।
इसका शिलान्यास 25 नवंबर को राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में करेंगे।
प्रदेश प्रमुख मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद एक धर्मशाला में प्रेसवार्ता कर रहे थे।
ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख के समर्थन में पूरे देश से शिव सैनिक अयोध्या पहुंचेंगे।
राम मंदिर मामले में अदालती निर्णय के सवाल पर प्रदेश प्रमुख ने कहा यह मामला हमारी आस्था से जुड़ा है,
इसलिए इसमें अदालत नहीं, अपितु साधु-संत निर्णय लेंगे। शिवसेना ने भाजपा को इसलिए समर्थन भी दिया था कि अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण कराया जाए।
भाजपा ने सरकार बना ली, लेकिन मंदिर निर्माण भूल गई। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा यह मुद्दा राज ठाकरे का था,
इसलिए उन्हें शिवसेना से निष्कासित किया गया। अब सेना ने बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों को संरक्षण दे रखा है।
शिव सेना में उनका एक बड़ा संगठन भी है। उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में भी भेजा है।