संबित पात्रा बोले- राहुल गयो और कांग्रेस बोली- अबकी तो मामा गयो
एक एक टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मध्य प्रदेश चुनाव में फिर से शिवराज सरकार के आने का दंभ भरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग्य किया। इस पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रख रहीं उसकी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने उसी अंदाज में जवाब दिया।
संबित पात्रा ने चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से राहुल गांधी के प्रदर्शन की तुलना करते हुए कहा, ”राहुल गयो.. पुन: शिवराज जी की सत्ता मध्य प्रदेश में होगी।” इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब दिया,
”आज सबके मुंह में एक ही नारा है.. मामा तो गयो.. ये नारा है आप उसमें कुछ भी परिवर्तन कर लीजिए..।” संबित पात्रा ने परीक्षा कार्यक्रम से चुनावी कार्यक्रम की तुलना करते हुए कहा, ”परीक्षा चल रही है.. फाइनल, सेमी फाइनल, क्वार्टर फाइनल,
इसमें केवल एक ही व्यक्ति क्यों भाग ले रहा है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है? वो दूसरा कैंडिडेट कहां है?
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को चुनाव होना है। मतदान का वक्त करीब आते ही बहस के मंचों पर नेताओं की बयानबाजी भी धार पकड़ चुकी है।
दूसरी बात… हर एग्जाम में फेल होना.. ये बड़ी विडंबना है.. हर एग्जाम में पास होने के बाद अब मोदी का क्या होगा.. अब मोदी का क्या होगा.. और हर एग्जाम में फेल होने के बाद.. अब लगता है कि राहुल का कुछ अच्छा हो जाएगा..
अब राहुल का कुछ अच्छा हो जाएगा.. ये आपने भी दसवीं का एग्जाम दिया है.. 12वीं का दिया है.. मैंने भी दिया है.. मेरी बहन प्रियंका ने भी दिया है..
ये मौका बार-बार नहीं आता.. एग्जाम समाप्त हो गया.. फाइनल, सेमीफाइनल सब हो गया.. मौका नहीं मिलेगा.. राहुल गयो.. राहुल गयो.. नहीं होगा.. शिवराज आ रहे हैं.. 11 तारीख को जब घोषणा होगा.. शिवराज जी पुन: 15 वर्ष के बाद पुन: शिवराज जी की सत्ता मध्य प्रदेश में होगी.. होगी.. होगी..।”
संबित की इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”क्या-क्या प्रदेश के नाम बार-बार बनाए जा रहे हैं.. हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.. कभी समृद्ध, कभी स्वर्णिम मध्य प्रदेश की बात की जा रही है.. पर हम प्रतिबद्ध हैं.. कि हम इसको उत्तम प्रदेश बनाएंगे और
सम्बित पात्र : राहुल गयो, 11 तारीख को शिवराज की सरकार फिर होगी, होगी, होगी..
प्रियंका चतुर्वेदी : मध्य प्रदेश में भाजपा का कुशासन खत्म होकर रहेगा.
LIVE debate in #ChunavManch on @indiatvnews @INCIndia @BJP4India @SambitSwaraj_ @priyankac19 pic.twitter.com/K0rMHg05KS— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) October 27, 2018